गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 प्रसिद्ध धार्मिक ग्रंथों में से एक है. किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके घर में गरुड़ पुराण सुनने का प्रावधान है.

Chandra Shekhar Verma
Jul 25, 2023

गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ के बीच वार्तालाप का वर्णन है. इसमें जन्म और मृत्यु की घटनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, इंसान को अपने अच्छे और बुरे कर्मों का कुछ फल इस नश्वर संसार में तो कुछ को मरने के बाद भोगना पड़ता है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, जब किसी इंसान की मौत आने वाली होती है तो उसको कुछ संकेत मिलने लगते हैं.

गरुड़ पुराण के अनुसार, अपनी मृत्यु से पहले इंसान को खुद की नाक दिखाई देनी बंद हो जाती है.

मौत नजदीक हो तो इंसान को तेल या पानी में अपनी परछाई नहीं दिखाई देती है.

मौत से पहले इंसान की हथेली की रेखाएं एकदम मंद या हल्‍की पड़ जाती हैं और कुछ की तो दिखाई देनी ही बंद हो जाती है.

मौत से पहले इंसान को अजीब सपने आने लगते हैं. जैसे की बुझता हुआ दीपक आदि.

मरने से पहले इंसान को आसपास आत्‍माओं का अहसास होने लगता है.

मरने से पहले इंसान की सांसे उल्‍टी चलने लगती हैं और यमदूत नजर आने लगते हैं. ऐसे लोगों को अपने आसपास मौजदू लोग दिखाई नहीं देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story