रोहित ने Asia Cup Final में उतरते ही रच दिया इतिहास!

कई दिग्गज छूटे पीछे

Tarun Vats
Sep 17, 2023

भारत और श्रीलंका में भिड़ंत

एशिया कप ट्रॉफी के लिए फाइनल में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत है.

सुपर-4 की टॉपर

भारतीय टीम ने सुपर-4 में टॉप पर रहते हुए एशिया कप फाइनल में जगह बनाई.

रोहित का कीर्तिमान

रोहित फाइनल में टॉस के लिए उतरते ही दिग्गज सचिन-धोनी की खास लिस्ट में शामिल हो गए.

250 वनडे मैच

रोहित ने इसी के साथ वनडे इंटरनेशनल में अपने 250 मैच पूरे कर लिए.

450वां अंतरराष्ट्रीय मैच

रोहित अपने करियर का 450वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे.

10 हजार से ज्यादा रन

रोहित ने इससे पहले तक वनडे इंटरनेशनल में 249 मैचों में 10031 रन बनाए हैं.

3 डबल सेंचुरी

रोहित ने इस दौरान वनडे में 3 डबल सेंचुरी समेत 30 शतक जड़े हैं.

90 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट

मुंबई के इस धुरंधर का ODI में ओवरऑल स्ट्राइक रेट 90.26 का है, औसत 48.6.

छक्कों के मामले में भी टॉपर

रोहित ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 286 छक्के जड़े हैं, जो भारत के लिए सर्वाधिक है.

VIEW ALL

Read Next Story