नजर

दंडाधिकारी शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि की टेड़ी नजर या कोप दृष्टि बेहद बुरी मानी जाती है. जिस पर उनकी यह नजर पड़ती है. उसके जीवन में हाहाकार मच जाता है.

Chandra Shekhar Verma
May 17, 2023

नाराज

शनि के नाराज होने से सभी डरते हैं. यही वजह है कि सब लोग उनको प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं.

नरक

शनि देव की टेढ़ी नजर जिस इंसान पर पड़ती है, उसका जीवन नरक के समान हो जाता है. उसके सभी काम बिगड़ने लगते हैं.

जोड़ों में दर्द

शनि की टेढ़ी नजर होने पर जोड़ों में दर्द, बाल सफेद होना, बाल झड़ना जैसी परेशानियां शुरू होती हैं.

जूते-चप्पल

जूते-चप्पल चोरी होना या फिर बहुत जल्दी टूटना भी शनि के प्रकोप की तरफ इशारा करता है.

शनि की साढ़ेसाती

जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चलने वाली है, उसको सुस्ती और थकावट बने रहती है.

आंखों की रोशनी

ऐसे इंसान के आंखों की रोशनी भी कम होने लगती है

पढ़ाई

वहीं, शनि की कोप दृष्टि अगर किसी छात्र पर पड़ने वाली हो तो उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता है.

कलह

शनि के क्रोधित होने से पहले इंसान के मन में बुरे विचार आने लगते हैं. ऐसे लोगों को नशे की लत लग जाती है और घर में कलह स्थिति शुरू हो जाती है.

काम काज में घाटा

इसके अलावा काम काज में घाटा और पार्टनर से धोखा भी मिलने लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story