ज्योतिष शास्त्र में शुक्र की महादशा को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है.

Chandra Shekhar Verma
Jul 07, 2023

इसका सीधा संबंध व्‍यक्ति की आर्थिक स्थिति, सुख सुविधाओं, प्रेम पर पड़ता है.

कुंडली में शुक्र उच्‍च का हो तो व्‍यक्ति राजा जैसा धन-वैभव से परिपूर्ण सुखी जीवन जीता है.

शुक्र नीच का हो तो शुक्र की महादशा बहुत दुखी, अभावों वाला संघर्षपूर्ण जीवन देती है.

शुक्र की महादशा सबसे ज्‍यादा 20 साल तक चलती है.

शुक्र की महादशा से भाग्‍योदय होना शुरू हो जाता है.

इंसान का जीवन सुख-समृद्धि और खुशियों से भर जाता है.

ऐसे व्यक्ति के जीवन में खूब ऐश्वर्य रहता है, उसे मान-सम्‍मान मिलता है.

उसका प्रेम जीवन भी शानदार रहता है और हर बिगड़े काम बनने लगते हैं.

शुक्र कमजोर हो तो महादशा के दौरान जीवन कठिनाइयां और अभावों में बीतता है.

VIEW ALL

Read Next Story