धोनी ने वानखेड़े में नाम की बड़ी उपलब्धि, जिगरी के क्लब में शामिल

4 गेंदों में 20 रन

महेंद्र सिंह धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम में गजब की बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 गेंदों में 20 रन ठोक दिए.

तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए

पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए धोनी ने हार्दिक पांड्या की लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए. उनकी तूफानी बल्लेबाजी देख स्टेडियम में मौजूद हर एक दर्शन खुशी से उछल पड़ा.

CSK ने जीता मैच

धोनी के यह रन CSK की जीत में काम आए और टीम ने 20 रन से इस मैच में जीत दर्ज की.

वानखेड़े स्टेडियम

वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में धोनी ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी कर ली.

धोनी ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

दरअसल, धोनी ने अपनी इस पारी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 5000 टी20 रन पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं. उनके इस बड़े मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 4 रन की जरूरत थी.

सुरेश रैना

धोनी से पहले सुरेश रैना इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने चेन्नई के लिए खेलते हुए 5000 रन पूरे किए. अब धोनी भी अपने जिगरी यार के क्लब से जुड़ गए हैं.

धोनी के नाम 5016 रन दर्ज

धोनी के नाम चेन्नई के लिए खेलते हुए 5016 रन दर्ज हो गए हैं. CSK के लिए सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना के नाम हैं. उन्होंने 5529 रन बनाए.

एक टीम के लिए 5000 या इससे ज्यादा रन

इन रनों के साथ ही धोनी एक टीम के लिए 5000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

चौथे बल्लेबाज बने धोनी

धोनी से पहले विराट कोहली (8006 रन), सुरेश रैना (5529 रन) और रोहित शर्मा (5470 रन) ऐसा करने में कामयाब हुए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story