चेन्नई सुपरकिंग्स ही है IPL की असली 'चैंपियन', हो गया बड़ा खुलासा

Rohit Raj
Jun 12, 2024

आईपीएल

आईपीएल 2024 में खिताब भले ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता है, लेकिन असली चैंपियन कोई और है.

रिपोर्ट

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक हूलियान लोकी (Houlihan Lokey) ने आईपीएल की टीम की ताजा ब्रांड वैल्यू रिपोर्ट जारी की है.

चेन्नई सुपरकिंग्स

हूलियान लोकी की रिपोर्ट में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ब्रांड वैल्यू में पहले स्थान पर है.

ब्रांड वैल्यू

चेन्नई सुपरकिंग्स की ब्रांड वैल्यू 2024 में 231 मिलियन डॉलर (करीब 1928 करोड़ रुपये) है.

आरसीबी

चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) है. आरसीबी की ब्रांड वैल्यू 227 मिलियन डॉलर (करीब 1895 करोड़ रुपये) है.

केकेआर

मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की ब्रांड वैल्यू 216 मिलियन डॉलर (करीब 1803 करोड़ रुपये) है.

मुंबई

5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है. टीम की ब्रांड वैल्यू 204 मिलियन डॉलर (करीब 1702 करोड़ रुपये) है.

राजस्थान

2008 में चैंपियन बनने वाली राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू 133 मिलियन डॉलर (करीब 1110 करोड़ रुपये) है.

सनराइजर्स

2024 आईपीएल फाइनल में हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ब्रांड वैल्यू के मामले में छठे स्थान पर है. उसका ब्रांड वैल्यू 132 मिलियन डॉलर (करीब 1101 करोड़ रुपये) है.

दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स की ब्रांड वैल्यू 131 मिलियन डॉलर (करीब 1093 करोड़ रुपये) है.

गुजरात टाइटंस

2022 में आईपीएल में एंट्री करने वाली गुजरात टाइटंस की ब्रांड वैल्यू 124 मिलियन डॉलर (करीब 1035 करोड़ रुपये) है.

पंजाब

पंजाब किंग्स की ब्रांड वैल्यू 101 मिलियन डॉलर (करीब 843 करोड़ रुपये) है.

लखनऊ

2022 में आईपीएल में एंट्री करने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स की ब्रांड वैल्यू 91 मिलियन डॉलर (करीब 759 करोड़ रुपये) है.

VIEW ALL

Read Next Story