हफ्तेभर में 2 बार 270 के पार, ये हैं IPL इतिहास के टॉप-5 स्कोर

KKR vs DC

कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 अप्रैल को 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए.

दूसरा बड़ा स्कोर

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

नहीं टूटा रिकॉर्ड

कोलकाता की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के 277 रन के हाइएस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकी.

दो टीमें 270 के पार

आईपीएल में एक हफ्ते में दो बार 270 रन का स्कोर पार हुआ है. सनराइजर्स ने 27 मार्च को और कोलकाता ने 3 अप्रैल को ऐसा किया.

तीसरा बड़ा स्कोर

आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम है, उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे.

चौथा बड़ा स्कोर

आईपीएल का चौथा बड़ा स्कोर लखनऊ सुपर जाएंट्स के नाम है, उसने 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट पर 257 रन बनाए थे.

पांचवां बड़ा स्कोर

आईपीएल का पांचवां बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम है, उसने गुजरात लायंस के खिलाफ 2016 में 3 विकेट पर 248 रन बनाए थे.

सुनील नरेन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नरेन ने 39 गेंद पर 85 रन बनाए, उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए.

अंगकृष रघुवंशी

अंगकृष रघुवंशी ने आईपीएल में अपनी पहली पारी में 27 गेंद पर 54 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 19 गेंद पर 41 रन बनाए.

VIEW ALL

Read Next Story