सुनील नरेन ने ठोका शतक, शाहरुख खान ने ऐसे किया इंजॉय

सुनील नरेन

ईडन गार्डन्स में केकेकार की तरफ से सुनील नरेन वन मैन आर्मी साबित हुए. उन्होंने शानदार शतक जमाया.

49 गेंद में सेंचुरी

नरेन ने महज 49 गेंद में शतक जमाया. 109 रन की पारी में उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके जमाए.

शाहरुख खान

नरेन के शतक पर शाहरुख खान झूम उठे. उन्होंने दोनों हाथ ऊपर कर इसे सेलीब्रेट किया.

किया डांस

शाहरुख खान ने सिर्फ शतक का जश्न नहीं मनाया. बल्कि नरेन के शतक पर किंग खान डांस के कुछ मूव्स दिखाते नजर आए.

वायरल हुआ डांस

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फोटोज और वीडियो वायरल हो चुके हैं. उन्होंने नरेन की आतिशी पारी को फुल इंजॉय किया.

गंभीर भी खुश

सुनील नरेन के शतक पर गौतम गंभीर भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने नरेन को बतौर ओपनर आजमाया था.

लगाया गले

गौतम गंभीर शतक की बधाई देने के लिए मैदान में जाकर सुनील नरेन को गले लगाया. यह मूमेंट काफी वायरल है.

KKR 200 पार

होम ग्राउंड पर केकेआर ने जबरदस्त बैटिंग की. नरेन के शतक की बदौलत केकेआर की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 223 रन टांग दिए.

नरेन चौथे बैटर

KKR की तरफ से शतक जमाने वाले नरेन चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले वेंकटेश अय्यर और ब्रेंडन मैकुलम यह कारनामा कर चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story