IPL में टूटा एक मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड, यादगार रहा मैच

RCB vs SRH

IPL के इतिहास में RCB vs SRH के मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड टूटा. बेंगलुरू के चिन्नास्वामी में कुल 549 रन बने.

SRH vs MI

दूसरे नंबर पर IPL 2024 का ही SRH vs MI का मैच है. हैदराबाद के मैदान पर इस मैच में 523 रन बने थे.

CSK vs RR

नंबर 3 पर CSK vs RR के बीच 2010 में हुआ मुकाबला है. इस मैच में कुल 469 रन बने थे. एक ही सीजन में यह रिकॉर्ज 2 बार टूटा.

SRH का रिकॉर्ड

RCB के खिलाफ SRH ने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त किया. हैदराबाद की टीम ने इस मैच में IPL का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया.

20 दिन में टूटा रिकॉर्ड

IPL 2024 में MI के खिलाफ SRH ने 277 रन ठोके थे. अब RCB के खिलाफ 287 रन बनाकर हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा.

हेड का शतक

SRH के विस्फोटक बैटर ट्रेविस हेड ने रिकॉर्डतोड़ शतक ठोका. उन्होंने 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली.

RCB ने लड़ी लड़ाई

288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने जबरदस्त वापसी की. हालांकि, टीम को 25 रन से हार झेलनी पड़ी.

कार्तिक की फिफ्टी

RCB की तरफ से दिनेश कार्तिक ने धुआंधार पारी खेली. उन्होंने 35 गेंद में 83 रन ठोके और टीम को 262 तक पहुंचा दिया.

हेड का रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड ने महज 39 गेंद में अपना शतक पूरा किया. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज चौथा शतक साबित हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story