बाबर आजम की फिर छिनेगी कप्तानी? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार

Rohit Raj
Jun 16, 2024

टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर हैं.

हार

पाकिस्तान को पहले मैच में अमेरिका और दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

ग्रुप स्टेज

2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली यह टीम इस बार पहले ही राउंड में बाहर हो गई.

कप्तान

बाबर आजम को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद कप्तान पद से हटा दिया गया था.

कमान

बाबर की जगह शाहीन अफरीदी कप्तान बने थे, लेकिन नाटकीय तरीके से उन्हें हटाकर फिर बाबर को कमान सौंप दी गई थी.

बर्खास्त

अब टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को बर्खास्त करने की बात चल रही है.

दावेदार

अगर बाबर से कप्तानी छीन ली जाती है तो ये 3 टीम की कमान संभाल सकते हैं.

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी करने वाले मोहम्मद रिजवान कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हैं.

पीएसएल

विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का पीएसएल में कप्तानी करते हुए जीत का रिकॉर्ड 66.66 प्रतिशत है.

शादाब खान

ऑलराउंडर शादाब खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के कार्यवाहक कप्तान रह चुके हैं.

इस्लामाबाद

पीएसएल में शादाब ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 2024 में चैंपियन बनाया है. उनका विनिंग पर्सेंटेज 56.36 है.

शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का कप्तान हाल ही में बनाया गया था, लेकिन उन्हें लंबा समय नहीं मिला.

लाहौर

शाहीन की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स की टीम पीएसएल जीत चुकी है. वह पाकिस्तान के कप्तान के रूप में खुद को साबित करना चाहेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story