विनोद कांबली को कितनी पेंशन देती है BCCI? सचिन तेंदुलकर से 20 हजार कम

Rohit Raj
Dec 10, 2024

सचिन तेंदुलकर के दोस्त और भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों सुर्खियों में हैं.

कांबली को सचिन के साथ मुंबई में हाल ही में एक इवेंट में देखा गया था.

कांबली खुद से उठ भी नहीं पा रहे थे, सचिन उनके पास गए और उनसे हाथ मिलाया.

सचिन से एक साल बाद डेब्यू करने वाले कांबली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2000 में खेला.

सचिन ने 2013 में अपने करियर को अलविदा कहा. रिटायरमेंट के बाद दोनों को BCCI से पेंशन मिलती

सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई से 50 हजार रुपये हर महीने पेंशन मिलती है.

विनोद कांबली को बीसीसीआई पेंशन के रूप में 30 हजार रुपये देती है. यह सचिन से 20 हजार कम है.

कांबली के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. उनकी जिंदगी बीसीसीआई के पेंशन से ही गुजर रही है.

सचिन की बात करें तो वह अभी भी छाए हैं और कई विज्ञापन करते हैं. इसके अलावा बिजनेस और अलग-अलग जरियों से वह पैसा कमाते हैं.

सचिन तेंदुलकर 1400 करोड़ रुपये के मालिक है.

VIEW ALL

Read Next Story