कोहली के सिर सजा IPL के इस 'विराट' रिकॉर्ड का ताज

Shivam Upadhyay
Apr 16, 2024

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 20 गेंदों में 42 रन की तेज पारी खेली.

कोहली ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210 का रहा.

कोहली ने इन चौकों-छक्कों के साथ ही अपने नाम एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड कर लिया.

इस रिकॉर्ड को नाम करने के लिए उन्होंने हमवतन शिखर धवन को पीछे छोड़ा, जो टॉप पर बने हुए थे.

दरअसल, विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री (छक्के+चौके) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

कोहली के नाम 926 आईपीएल बाउंड्री दर्ज हो गई हैं, जिसमें 678 चौके और 248 छक्के शामिल हैं.

कोहली ने शिखर धवन को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिन्होंने 920 बाउंड्री आईपीएल में लगाई हैं.

920 बाउंड्री में धवन ने 768 चौके और 221 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है.

वॉर्नर ने 899 बाउंड्री आईपीएल में लगाई हैं, जिसमें 663 चौके और 236 छक्के शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story