किंग कोहली की दीवानगी, इस जगह हुआ विराट के पुतले का उद्घाटन

अनावरण

जयपुर वैक्स म्यूजियम (मोम संग्रहालय) में क्रिकेटर विराट कोहली की मोम की प्रतिमा का अनावरण हुआ है.

विश्व धरोहर दिवस

विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर कोहली को उनकी अनुपस्थिति में अनोखे रूप में सम्मानित किया गया.

मांग

संग्रहालय के संस्थापक निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि इसकी मांग काफी समय से थी.

प्रतिमा

उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से पर्यटकों, खासकर बच्चों और युवाओं की ओर से कोहली की प्रतिमा बनाने की भारी मांग आ रही थी.

कोहली

श्रीवास्तव ने कहा, ''उनकी राय थी कि कोहली की प्रतिमा संग्रहालय में होनी चाहिए.''

44 पुतले

नाहरगढ़ किला परिसर में स्थित संग्रहालय में पहले से ही 44 मोम के पुतले हैं.

तेंदुलकर-धोनी

इनमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिमा भी शामिल हैं.

वजन

कोहली की इस प्रतिमा का वजन लगभग 35 किलो है, इसे करीब दो महीने में तैयार किया गया है.

आईपीएल

विराट कोहली इन दिनों आईपीएल के 17वें सीजन में व्यस्त हैं.

आरसीबी

कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story