iPhone पर इस ऑप्शन को कर दें ऑन, बढ़ जाएगी प्रोटक्शन, कई लोगों को नहीं होता मालूम

Raman Kumar
Dec 15, 2024

iPhone फीचर्स

आईफोन में कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जो उसकी प्रोटेक्शन को बढ़ाते हैं.

फीचर्स का लाभ

ज्यादातर लोग iPhone तो खरीद लेते हैं लेकिन, उनको इन फीचर्स के बारे में पता नहीं होता. इसलिए वे इनका लाभ नहीं उठा पाते.

स्टोलन डिवाइस

आईफोन में एक ऐसा ही फीचर होता है, जो फोन की प्रोटेक्शन बढ़ाता है. इस फीचर का नाम स्टोलन डिवाइस होता है.

Stolen Device फीचर

कई लोगों को इस फीचर को इनेबल करने का तरीका नहीं मालूम होता. अगर आपको भी इसका प्रोसेस नहीं पता है तो परेशान मत होइए.

प्रोसेस

हम आपको स्टेलन डिवाइस फीचर को इनेबल करने का तरीका बताते हैं. इससे आप अपने आईफोन की सिक्योरिटी बढ़ा पाएंगे.

अपडेट करें

सबसे पहले अपने डिवाइस को अपडेट कर लें.

सेटिंग्स में जाएं

फिर डिवाइस की सेटिंग्स पर जाएं.

ये ऑप्शन सिलेक्ट करें

यहां आपको Face ID & Passcode का ऑप्शन मिलेगा. इसे सिलेक्ट करें.

यहां क्लिक करें

फिर स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन ऑप्शन के नीचे Activate Protection पर क्लिक कीजिए.

इनेबल हो जाएगा

इसके बाद आपके आईफोन पर स्टोलन डिवाइस फीचर इनेबल हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story