Spicy Foods: आप सोच भी नहीं सकते ज्यादा मिर्च खाने के परिणाम, हो सकती है ये बीमारी

स्पाइसी फूड के दीवानों

स्पाइसी फूड के दीवानों जरा ठहरो, इससे हो सकता है आपके शरीर को बड़ा नुकसान. अंत में बताई गई हैं तीन खतरनाक बीमारी.

बिना मिर्च के नहीं चलता काम

हमने अक्सर देखा है कि लोगों को साधारण या नॉर्मल मसालों वाला भोजन तो पसंद ही नहीं आता. लोग मसालेदार भोजन के शौकीन होते हैं.

मसालेदार भोजन है खतरनाक

आपको पता होना चाहिए कि जिस जीभ के 5 मिनट के स्वाद के लिए आप दुनियाभर की मिर्च डालकर खुद को खिला रहे हो, वो कितना नुकसानदायक है.

मसालेदार खाने से आम परेशानी

मसालेदार भोजन पेट खराब करता है. गैस की समस्या पैदा करता है. ज्यादा तेल मसाले वाला खाना लिवर से चिपक सकता है, जो फैटी लिवर का कारण बनता है.

मोटापा बढ़ाए, नींद ना आए

ज्यादा तेल मसाला खाने से मोटापा तो बढ़ता ही साथ ही नींद में भी खलल डालता है स्पाइसी फूड

चटपटा पकवान न्योता है इस बीमारियों का

ज्यादा मिर्च खाने से आपको बवासीर की समस्या हो सकती है. पेट में गर्मी की वजह से मल सूख सकता है, जो आगे बवासीर का कारण बन सकता है.

हो सकता है अल्सर

ज्यादा मिर्च खाने से पेट में अल्सर हो सकता है. बदहजमी हो सकती है और पेट में छाले भी बन सकते हैं.

स्किन पर सूजन

ज्यादा लाल मिर्च खाने से चेहरे पर सूजन और जलन हो सकता है. आपकी स्किन को यह लाल कर सकती है. खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)