अपने ही सौतेले बेटे से प्यार कर बैठी ये मुगल रानी, जानें फिर क्या सुलूक हुआ

मुगलों का शासन

मुगलों ने भारत पर लंबे समय तक शासन किया. उनके कई किस्से ऐसे हैं, जिनमें लोगों की दिलचस्पी है.

प्रेम कहानियां

मुगलों की प्रेम कहानियों के भी अजीबो-गरीब किस्से हैं, इन्हें सुनने के बाद यकीन करना मुश्किल हो जाता है.

मुगल रानी

ऐसा ही किस्सा एक मुगल रानी का है, जो अपने ही बेटे को दिल दे बैठी थी. इस रानी को अपने सौतेले बेटे से प्यार हो गया था.

अनारकली

ये रानी और कोई नहीं, बल्कि अकबर के दरबार की शान अनारकली थीं. सैयद अब्दुल लतीफ की किताब में अनारकली को अकबर की पत्नी बताया गया है.

जहांगीर से प्रेम हुआ

अनारकली को अकबर के बेटे जहांगीर से प्रेम हो गया था. जहांगीर को सलीम के नाम से भी जाना जाता था.

अकबर को नामंजूर

जहांगीर को भी अनारकली से प्रेम हो गया था. लेकिन अकबर को उनका ऐसा रिश्ता नामंजूर था.

पिता से बगावत

यही कारण है सलीम ने अपने पिता से भी बगावत कर दी थी. मुगलिया सल्तनत को दोनों का इश्क बर्दाश्त नहीं था.

दीवार में चुनवा दिया

इसके बाद अकबर ने अनारकली को दीवार में चुनवा दिया था और इस तरह अनारकली और सलीम की प्रेम कहानी खत्म हो गई.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.