Eye Flu में गलती से भी ये चीज़ें न खाएं, ज़हर की तरह कर सकता है असर

Rajan Nath
Aug 01, 2023

Red Meat in Eye Flu:

कंजेक्टिवाइटिस के इन्फेसकशन से परेशान हैं तो रेड मीट का सेवन न करें. ऐसा करने से आपकी आंखों में सूजन और दर्द बढ़ सकता है.

Protein Diet in Eye Flue:

प्रोटीन डाइट का सेवन भी न करें वरना आंखों की समस्या बढ़ सकती है, इसलिए कुछ दिन प्रोटीन का सेवन करने से बचें.

Eye flu news in Hindi:

खट्टे फलों के सेवन से भी कुछ दिन परहेज करें क्योंकि यह एसिडिक होते हैं और आंखों में जलन बढ़ सकती है.

Foods to Avoid in Conjunctivitis:

आई फ्लू के दौरान खाने नमक और मसालेदार खाना न खाएं. इससे आंखों में जलन और सूजन बढ़ सकती है.

Foods to Avoid in Eye Flu:

सफेद ब्रेड, रिफाइंड फ़ूड, आलू, पुडिंग, पेस्ट्री, चीनी और जैम से भी कुछ दिन परहेज करें अथवा आंखों पर ज़हर की तरह असर हो सकता है.

What to Avoid in Conjunctivitis?

ऐसी मिठाइयों से बचना होगा नहीं तो कंजेक्टिवाइटिस की परेशानी बढ़ सकती है.

What to Avoid in EyeFlu?

कुछ डेयरी उत्पाद भी खाने से बचें. पाश्चुरीकृत दूध में बैक्टीरिया हो सकते हैं और इससे आंखों का इंफेक्शन बढ़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story