अफगानिस्तान में नाटो काफिले पर हमले और विस्फोट में 15 की मौत
Advertisement

अफगानिस्तान में नाटो काफिले पर हमले और विस्फोट में 15 की मौत

अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में नाटो के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम तीन अफगान नागरिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए तथा सड़क किनारे विस्फोट की एक अन्य घटना में 12 लोगों की मौत हो गई।

जलालाबाद : अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में नाटो के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम तीन अफगान नागरिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए तथा सड़क किनारे विस्फोट की एक अन्य घटना में 12 लोगों की मौत हो गई।

तालिबान ने नाटो के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में हवाई अड्डे से कुछ दूरी पर स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने के निकट हुआ।

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता हजरत हुसैन मशरकीवाल ने कहा, ‘आज सुबह जलालाबाद में हवाई अड्डे के निकट विदेशी सुरक्षा बलों का काफिला आत्मघाती हमले के जद में आया।’ उन्होंने कहा कि हमले में तीन नागरिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। जलालाबाद में अमेरिका का महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाना है।

दूसरा हमला गजनी प्रांत में हुआ। सड़क किनारे विस्फोट में एक मिनीबस चपेट में आ गई। इस हमले में 12 नागरिक मारे गए।

Trending news