इस घटना ने समूचे थाईलैंड और दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अधिकारी लगातार लड़कों और उनके कोच को बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
Trending Photos
मे साई (थाईलैंड): थाईलैंड में बाढ़ के पानी से भरी गुफा में फंसे 13 लड़कों में से 4 लड़कों को गुफा से बाहर निकाल लिया गया. यह जानकारी देश के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी. रक्षा मंत्रालय के अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ‘‘उनमें से 4 लड़के गुफा से बाहर आ गए हैं.’’ रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल कोंगचीप तंत्रावानित ने कहा, ‘‘4 लड़के चैंबर तीन पहुंच गए हैं और वे जल्द ही गुफा के बाहर निकल आएंगे.’’ प्रवक्ता ने यह बात उस क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कही जहां बचाव कर्मियों ने एक आधार शिविर स्थापित किया है.
उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में दो सप्ताह से अधिक समय से फंसे 12 लड़कों और उनके सहायक फुटबॉल कोच को बाहर निकालने का काम रविवार(8 जुलाई) को शुरू किया गया. बचाव अभियान के प्रमुख ने यह जानकारी दी थी. ‘‘वाइल्ड बोर्स’’ नाम की यह फुटबॉल टीम गुफा में 23 जून से फंसी है. ये लोग अभ्यास के बाद वहां गए थे और भारी मानसूनी बारिश की वजह से गुफा में काफी पानी भर जाने के बाद वहां फंस गए. इस घटना ने समूचे थाईलैंड और दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अधिकारी लगातार लड़कों और उनके कोच को बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
Six boys rescued from flooded Thai cave: AFP news agency
— ANI (@ANI) July 8, 2018
Chiang Rai: #Visuals from outside the hospital where six boys of a soccer team rescued from flooded Thai cave are undergoing treatment. #Thailand pic.twitter.com/MhzbOOmy1e
— ANI (@ANI) July 8, 2018
लड़के किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं
बचाव अभियान के प्रमुख नारोंगसाक असोतानाकोर्न ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ आज बच्चों को बाहर निकालने के काम को अंजाम दिया जाएगा. लड़के किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं.’’ उन्होंने कहा कि स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे पहले बच्चे को गुफा से बाहर निकाले जाने की संभावना है. इस पूरे कार्य में करीब 11 घंटे का समय लगेगा.
अधिकारियों से आज सुबह मीडिया से कहा था कि वे गुफा के पास स्थित शिविर के पास की जगह को खाली कर दें. उन्होंने मीडियाकर्मियों को वहां से जाने को कहा जिससे ‘‘ पीड़ितों ’’ की मदद की जा सके. पुलिस ने इस जगह लाउडस्पीकर से घोषणा की, ‘‘सभी लोग जो अभियान से जुड़े नहीं हैं तत्काल इस इलाके से बाहर चले जाएं.’’
गुफा में कैसे पहुंचे बच्चे
बता दें कि, यह सभी बच्चे एक मैच पूरा होने के बाद गुफा में घूमने गए थे. ये सभी अंडर-16 फुटबॉल टीम के खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 11 से 16 साल के बीच है. 12 बच्चों के साथ इस गुफा में उनके कोच भी मौजूद हैं. यह गुफा 10 किलोमीटर लंबी है बारिश के मौसम में ये गुफा जुलाई से नवंबर के बीच बंद कर दी जाती है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त बच्चे और उनके कोच गुफा में गए थे, उस वक्त वहां पर बारिश होने लगी, जिसके कारण वह वहां पर फंस गए.
इनपुट भाषा से भी