लीबिया में नौका डूबी, 84 प्रवासी अब भी लापता : आईओएम
Advertisement

लीबिया में नौका डूबी, 84 प्रवासी अब भी लापता : आईओएम

लीबिया के तट पर एक नौका (हवा वाली नाव) के डूबने जाने के बाद से 84 प्रवासी अब भी लापता है। यह जानकारी घटना में बचे लोगों के हवाले से इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोम : लीबिया के तट पर एक नौका (हवा वाली नाव) के डूबने जाने के बाद से 84 प्रवासी अब भी लापता है। यह जानकारी घटना में बचे लोगों के हवाले से इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने दी।

नौका शुक्रवार को डूबी थी जिसमें से 26 लोगों को बचा लिया गया था और उनसे रात भर पूछताछ की गई थी। आईओएम के प्रवक्ता ने फ्लावियो डी गियाकोमो ने ट्विटर पर कहा कि लामपेडुसा में आईओएम द्वारा ली गई गवाही के मुताबिक, 84 लोग अब भी लापता है।

Trending news