फ्रांस में मध्यकालीन युग के सिक्कों का बड़ा खजाना मिला
Advertisement

फ्रांस में मध्यकालीन युग के सिक्कों का बड़ा खजाना मिला

फ्रांस के चर्च एबी ऑफ क्लनी से सोने की वस्तुओं और 2,000 से ज्यादा चांदी के सिक्कों समेत मध्यकालीन युग का बड़ा खजाना मिला है. 

खजाने में मिली वस्तुएं बेहद कीमती हैं.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

लंदन: फ्रांस के चर्च एबी ऑफ क्लनी से सोने की वस्तुओं और 2,000 से ज्यादा चांदी के सिक्कों समेत मध्यकालीन युग का बड़ा खजाना मिला है. पुरातत्वविदों ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी बंद परिसर से एक साथ इतनी बड़ी संख्या में चांदी के मध्ययुगीन सिक्के और सोने के सिक्के मिले हैं. फ्रांस में नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (सीएनआरएस) के शोधकर्ताओं ने सितंबर के मध्य में एबी ऑफ क्लनी में खुदाई की,जिस दौरान यह खजाना मिला.

शोधकर्ताओं ने पाया कि एबी ऑफ क्लनी से फ्रांसिसी मुद्रा के 2,200 से ज्यादा चांदी के सिक्के मिले और संभवत: ये सिक्के 12वीं सदी के हैं.

 डौंडियाखेड़ा में पांचवें दिन शुरू हुई खुदाई

ये सिक्के कपड़े के एक थैले में रखे थे और कुछ सिक्कों पर कपड़े के अवशेष भी मिले हैं. उन्हें चांदी के सिक्कों के बीच एक थैले में से 21 इस्लामिक सोने की दिनार भी मिलीं जो अल्मोराविद राजवंश के अली इब्न यूसुफ (1106 से 1143) के शासन के समय के हैं. शोधकर्ताओं ने बताया कि खजाने में मिली वस्तुएं बेहद कीमती हैं. 

Trending news