संदिग्ध सफेद पाउडर मिलने के बाद ब्रूसेल्स की 'ग्रेट मस्जिद' खाली कराई गई
Advertisement

संदिग्ध सफेद पाउडर मिलने के बाद ब्रूसेल्स की 'ग्रेट मस्जिद' खाली कराई गई

ग्रेट मास्क ऑफ ब्रसेल्स के रूप में प्रसिद्ध यहां की प्रमुख मस्जिद में सफेद पाउडर का संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद उसे खाली करा लिया गया और 11 लोगों को संक्रमण से मुक्त कराया। यूरोपीय संघ की यह राजधानी संभावित आतंकवादी हमले को लेकर उच्च स्तर के अलर्ट पर है। अग्निशमन सेवाओं की प्रवक्ता एन्नी विबिन ने मौके पर कहा, ‘मस्जिद के प्रवेश द्वार एक पार्सल मिला जिसमें सफेद पाउडर था। हम सभी एहतियात उपाय कर रहे हैं कि कहीं यह एंथ्रैक्स तो नहीं हो लेकिन यह एहतियाती कदम है।’ 

संदिग्ध सफेद पाउडर मिलने के बाद ब्रूसेल्स की 'ग्रेट मस्जिद' खाली कराई गई

ब्रूसेल्स: ग्रेट मास्क ऑफ ब्रसेल्स के रूप में प्रसिद्ध यहां की प्रमुख मस्जिद में सफेद पाउडर का संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद उसे खाली करा लिया गया और 11 लोगों को संक्रमण से मुक्त कराया। यूरोपीय संघ की यह राजधानी संभावित आतंकवादी हमले को लेकर उच्च स्तर के अलर्ट पर है। अग्निशमन सेवाओं की प्रवक्ता एन्नी विबिन ने मौके पर कहा, ‘मस्जिद के प्रवेश द्वार एक पार्सल मिला जिसमें सफेद पाउडर था। हम सभी एहतियात उपाय कर रहे हैं कि कहीं यह एंथ्रैक्स तो नहीं हो लेकिन यह एहतियाती कदम है।’ शहर की सबसे बड़ी मस्जिद यूरोपीय संघ के बड़े प्रतिष्ठानों एवं दूतावासों से महज कुछ दूरी पर है। पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने इलाके को घेर लिया। पेरिस में 13 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले के आलोक में अलर्ट आया और ब्रूसेल्स की सुरक्षा कड़ी से कड़ी कर दी गयी । 

दरअसल 13 नवंबर के हमले के मामले में बेल्जियम से संबद्ध दो संदिग्ध अब भी फरार हैं। विबिन ने कहा कि दो पुलिस अधिकारियों समेत 11 लोगों को एहतियात के तौर पर संदूषण मुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि कई लिफाफे वाला एक पैकेट मिला। एक लिफाफे में पाउडर था। उन्होंने कहा, ‘पाउडर का आंशिक परीक्षण किया गया लेकिन यह रेडियोधर्मी पदार्थ नहीं है। ’ विबिन ने कहा, ‘प्रत्यक्ष संपर्क वाले लोगों को अलग किया गया और उन्हें संदूषण रहित किया गया। जो परोक्ष संपर्क में थे, उन पर भी यह कार्रवाई की गयी। किसी भी कोई खतरा नहीं है।’ 

Trending news