उत्तर कोरिया का मिसाइल प्रक्षेपण संभवत: नाकाम हो गया: दक्षिण कोरिया
Advertisement

उत्तर कोरिया का मिसाइल प्रक्षेपण संभवत: नाकाम हो गया: दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर एक अज्ञात मिसाइल का प्रक्षेपण करने की कोशिश की लेकिन ऐसा लगता है कि यह प्रक्षेपण असफल रहा। जेसीएस ने कहा कि वह हालात की और गहराई से समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी।

उत्तर कोरिया का मिसाइल प्रक्षेपण संभवत: नाकाम हो गया: दक्षिण कोरिया

सोल: दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर एक अज्ञात मिसाइल का प्रक्षेपण करने की कोशिश की लेकिन ऐसा लगता है कि यह प्रक्षेपण असफल रहा। जेसीएस ने कहा कि वह हालात की और गहराई से समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी।

दक्षिण कोरिया ने इस प्रक्षेपण के असफल होने की संभावना ऐसे समय में जताई है जब परमाणु एवं मिसाइल विकसित करने की दिशा में उत्तर कोरिया के कदमों ने यह चिंता बढ़ा दी है कि प्योंगयांग एक ऐसी परमाणु मिसाइल के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है जिसमें अमेरिका को निशाना बनाने की क्षमता हो।
 

 

Trending news