नाइजीरिया: बोको हराम ने अपहरण की गईं 76 छात्राओं को रिहा किया- सरकार
Advertisement

नाइजीरिया: बोको हराम ने अपहरण की गईं 76 छात्राओं को रिहा किया- सरकार

नाइजीरियाई सरकार और आतंकवादी समूह के बीच बातचीत के बाद बुधवार की सुबह बोको हराम छात्राओं को दापची लेकर आ गया था. 

रिहा की गई लड़कियों की संख्या बढ़ सकती है.(फाइल फोटो)

अबुजा: बोको हराम के जिहादियों ने अपहृत की गईं 110 स्कूली छात्राओं में से 76 को रिहा कर दिया है. इन छात्राओं का फरवरी में पूर्वोत्तर में स्थित शहर दापची से अपहरण कर लिया गया था. सूचना मंत्री लाई मोहम्मद ने कहा, ‘‘76 वो हैं जिनके नाम दस्तावेज में हैं. ’’ उन्होंने कहा कि अपहृत छात्राओं को रिहा करने का काम चल रहा है. नाइजीरियाई सरकार और आतंकवादी समूह के बीच बातचीत के बाद बुधवार की सुबह बोको हराम छात्राओं को दापची लेकर आ गया था. मोहम्मद ने कहा, ‘‘ लड़कियों को सुबह तीन बजे( जीएमटी समयानुसार दो बजे) के करीब बैक चैनल प्रयासों के जरिये और देश के कुछ मित्रों की मदद से रिहा किया गया.’’

  1. नाइजीरिया में सरकार और बोको हराम के बीच पिछले नौ साल से लड़ाई जारी है.
  2. 19 फरवरी को योबे राज्य के दाप्ची गांव के बरसारी इलाके में हुआ था हमला.
  3. इससे पहले छात्राओं के अपहरण की बात को नकार दिया गया था.

रिहा की गई लड़कियों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि, ‘‘ लड़कियों को किसी को सौंपा नहीं गया बल्कि दापची में छोड़ा गया. ’’ माता- पिता के समर्थन समूह के प्रमुख बशीर मंजो ने कहा, ‘‘ लड़कियों को वापस लाया गया है.  उन्हें नौ वाहनों में लाया गया और सुबह तकरीबन आठ बजे के करीब स्कूल के बाहर छोड़ दिया गया. ’’

यह भी पढ़ें- नाइजीरिया: स्कूल पर बोको हराम के हमले के बाद 110 छात्राएं लापता

दापची अपहरण ने अप्रैल 2014 में चिबोक में इसी तरह के अपहरण की दर्दनाक यादें ताजा कर दी थीं.  उस वक्त200 से अधिक लड़कियों का अपहरण कर लिया गया था. बोको हराम नाइजीरिया और सुदूर लेक चाड क्षेत्र में अपने अभियानों का वित्तपोषण करने के लिये तेजी से अपहरण का साधन के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. 

स्कूल पर बोको हराम के हमले के बाद 110 छात्राएं लापता
बता दें कि नाइजीरिया सरकार ने पूर्वोत्तर स्थित एक स्कूल पर बोको हराम के हमले के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए 110 छात्राओं के लापता होने की सोमवार (26 फरवरी) को पुष्टि की थी. सूचना मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि ‘‘संघीय सरकार ने योबे प्रांत के दपाची स्थित ‘गवर्नमेंट साइंस एंड टेक्निकल कॉलेज’ की 110 छात्राओं के लापता होने की पुष्टि की है. सोमवार (19 फरवरी) को स्कूल पर हमले के बाद से उनका कोई पता नहीं है. समझा जाता है कि यह हमला बाको हराम के एक गुट के उग्रवादियों ने किया था.’’

मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों के कुल 906 छात्रों में से 110 की जानकारी मुहैया कराने में असमर्थ होने के बाद यह बयान जारी किया गया. अपहरण से सेना के उन दावों पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है जिसमें उसने इस्लामी उग्रवादियों के हार की कगार पर होने की बात कही थी. नाइजीरिया में सरकार और बोको हराम के बीच पिछले नौ साल से लड़ाई जारी है.

इनपुट भाषा से भी 

Trending news