यमन के लोगों को लेकर लौट रही नौका डूबी, 30 से ज्यादा लोग लापता
Advertisement

यमन के लोगों को लेकर लौट रही नौका डूबी, 30 से ज्यादा लोग लापता

लोगों को लेकर सोकोत्रा द्वीप लौट रहे एक मालवाहक पोते के द्वीप के पास डूब जाने से 30 से ज्यादा लोग लापता हैं।

फाइल फोटो

अदन: लोगों को लेकर सोकोत्रा द्वीप लौट रहे एक मालवाहक पोते के द्वीप के पास डूब जाने से 30 से ज्यादा लोग लापता हैं।

यमन के राष्ट्रपति आबिदरब्बो मंसूर हादी ने सरकारी ‘सबान्यू डॉट नेट’ वेबसाइट पर जारी आधिकारिक बयान में कहा कि खोज अभियान के बाद कम से कम 26 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है।

यह पोत सोकोत्रा के लोगों को मुख्यभूमि से लेकर वापस द्वीप लौट रहा था और उसी दौरान डूब गया।

अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि पोत खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ जबकि यमन के मत्स्य पालन मंत्री फहद कवीन ने पहले इसे दुर्घटना बताया था।

उन्होंने कहा था, ‘पोत पर महिलाओं और बच्चों सहित 60 लोग सवार थे। उसपर मछली पकड़ने वाली छोटी नावें भी थीं।’

 

Trending news