अलकायदा के सीरिया प्रमुख ने कहा: पश्चिम पर नहीं होगा हमला
Advertisement

अलकायदा के सीरिया प्रमुख ने कहा: पश्चिम पर नहीं होगा हमला

सीरिया में अलकायदा से जुड़े गुट के प्रमुख ने टेलीविजन पर दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि पश्चिम पर हमले के लिए सीरिया की सरजमीं को ठिकाना नहीं बनाया जाएगा।

बेरूत : सीरिया में अलकायदा से जुड़े गुट के प्रमुख ने टेलीविजन पर दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि पश्चिम पर हमले के लिए सीरिया की सरजमीं को ठिकाना नहीं बनाया जाएगा।

अपना चेहरा जाहिर किये बिना अबू मोहम्मद अल जोलानी ने कहा कि उसका गुट अल नूसरा फ्रंट शासन का साथ छोड़ चुके सीरियाई अल्पसंख्यकों की रक्षा करेगा।

अल-जजीरा के साथ जोलानी के कल के दूसरे साक्षात्कार के पहले उसने 2013 में साक्षात्कार दिया था। साक्षात्कार लेने वाले अहमद मंसूर ने कहा कि मुक्त सीरिया से इसका प्रसारण किया गया।

जोलानी ने कहा कि निर्देश है कि हम अल-शाम को पश्चिम या यूरोप पर हमले के लिए ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करेंगे।

बशर अल असद सरकार के साथ मिलकर मुकाबला कर रहे शक्तिशाली शिया लड़ाकों का हवाला देते हुए उसने कहा, सीरिया में हमारा मिशन शासन, उसके प्रतीकों और हिजबुल्ला जैसे उसके संगठनों का पतन है।

Trending news