चीन ने 3,900 गैरकानूनी वेबसाइट्स पर लगाई पाबंदी
Advertisement

चीन ने 3,900 गैरकानूनी वेबसाइट्स पर लगाई पाबंदी

चीन में इस साल अप्रैल से जून के बीच 3,918 गैरकानूनी वेबसाइटों को बंद कर दिया . यह खबर आधिकारिक मीडिया ने दी है. साइबरस्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) की ओर से बीती रात जारी बयान के अनुसार जिन वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने और हिंसा एवं अफवाहें फैलाने वाली सामाग्री थीं.

चीन ने 3,900 गैरकानूनी वेबसाइट्स पर लगाई पाबंदी

बीजिंग: चीन में इस साल अप्रैल से जून के बीच 3,918 गैरकानूनी वेबसाइटों को बंद कर दिया . यह खबर आधिकारिक मीडिया ने दी है. साइबरस्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) की ओर से बीती रात जारी बयान के अनुसार जिन वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने और हिंसा एवं अफवाहें फैलाने वाली सामाग्री थीं.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार इसी अवधि में 316 मामलों को न्यायिक विभाग के सुपुर्द किया गया. सीएसी ने कहा कि इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 810,000 गैरकानूनी साइबर अकाउंट भी बंद किए गए. उसने कहा कि कानून तोड़ने को लेकर 443 वेबसाइटों को सम्मन भी किया गया, जबकि 172 वेबसाइट को चेतावनी दी गई.

Trending news