सीपीईसी संबंधी संरा रिपोर्ट को चीन ने नहीं दी तवज्जो
Advertisement

सीपीईसी संबंधी संरा रिपोर्ट को चीन ने नहीं दी तवज्जो

चीन ने संयुक्त राष्ट्र की उस रिपोर्ट को तवज्जो नहीं देने की कोशिश, जिसमें कहा गया है कि 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना भारत के साथ ‘भू-राजनीतिक’ तनावों को और बढ़ा सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फाइल फोटो.

बीजिंग: चीन ने संयुक्त राष्ट्र की उस रिपोर्ट को तवज्जो नहीं देने की कोशिश, जिसमें कहा गया है कि 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना भारत के साथ ‘भू-राजनीतिक’ तनावों को और बढ़ा सकती है.

चीन के महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव’ से संबंधित इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कश्मीर को लेकर विवाद भी चिंता का विषय है क्योंकि सीपीईसी इससे होकर गुजर रही है और यह भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव पैदा कर सकता है और राजनीतिक अस्थिरता बढ़ा सकता है.’ 

संयुक्त राष्ट्र के एशिया-प्रशांत से जुड़े आर्थिक एवं सामाजिक आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीपीईसी परियोजना से पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अलगाववादी आंदोलन को हवा मिल सकती है.

रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने गुरुवार (25 मई) को संवाददाताओं से कहा कि आयोग ने सीपीईसी पर नहीं, बल्कि बीआरआई पर रिपोर्ट जारी की है लू ने कहा, ‘सीपीईसी विवादित क्षेत्र से होकर गुजर रही है, ऐसे में मैं कई बार कह चुका है कि सीपीईसी एक आर्थिक पहल है और इससे कश्मीर मुद्दे पर हमारा रुख प्रभावित होने वाला नहीं है.’

Trending news