चीन ने नयी पीढ़ी के राकेट का सफल प्रक्षेपण किया
Advertisement

चीन ने नयी पीढ़ी के राकेट का सफल प्रक्षेपण किया

चीन ने नयी पीढ़ी के राकेट का सफल प्रक्षेपण किया जो भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए अधिक भार (पेलोड) ले जा सकता है।सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार ‘लांग मार्च.7’ राकेट 53 मीटर लंबा है और इसका वजन 597 टन है।

बीजिंग: चीन ने नयी पीढ़ी के राकेट का सफल प्रक्षेपण किया जो भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए अधिक भार (पेलोड) ले जा सकता है।सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार ‘लांग मार्च.7’ राकेट 53 मीटर लंबा है और इसका वजन 597 टन है।

इसका प्रक्षेपण वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र से किया गया। प्रक्षेपण के 10 मिनट बाद इसका पेलोड राकेट से अलग हो गया और अंडाकार कक्षा में प्रवेश कर गया। इसमें कहा गया है कि मिशन के उप मुख्य कमांडर वांग होंग्याओ ने प्रक्षेपण को सफल घोषित किया।

इस राकेट के चीन के अंतरिक्ष मिशनों के लिए मुख्य वाहक (कैरियर) बनने की संभावना जतायी गयी है।

Trending news