चीन ने पूर्वोत्तर म्यांमार में संघर्ष विराम का किया स्वागत
Advertisement

चीन ने पूर्वोत्तर म्यांमार में संघर्ष विराम का किया स्वागत

चीन ने पूर्वोत्तर म्यांमार में संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत किया है।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने जातीय समूह कोकांग के म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस आर्मी की तरफ से घोषित संघर्ष विराम का उल्लेख करते हुए कहा, 'हमें उम्मीद है कि संघर्षरत पक्ष संयम दिखा सकते हैं और जल्द से जल्द लड़ाई बंद करेंगे।'

बीजिंग : चीन ने पूर्वोत्तर म्यांमार में संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत किया है।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने जातीय समूह कोकांग के म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस आर्मी की तरफ से घोषित संघर्ष विराम का उल्लेख करते हुए कहा, 'हमें उम्मीद है कि संघर्षरत पक्ष संयम दिखा सकते हैं और जल्द से जल्द लड़ाई बंद करेंगे।'

हांग ने कहा, 'चीन जल्द से जल्द बातचीत, शांति तथा राष्ट्रीय एकता की जरूरत महसूस करते हुए सीमावर्ती इलाके में संयुक्त रूप से स्थिरता के जरिए मतभेद दूर करने में म्यांमार के सभी पक्षों का समर्थन करता है। यह दोनों देशों के हित में है।'

उन्होंने कहा, 'इसे समाप्त करने के लिए म्यांमार की इच्छानुसार चीन उत्तरी म्यांमार में शांति को बढ़ावा देने के लिए एक सक्रिय और रचनात्मक भूमिका निभा रहा है, जिसका म्यांमार स्वागत करता है। चीन सक्रिय भूमिका निभाना जारी रखेगा।'

Trending news