'कैमरन ने EU से कहा, ब्रेक्जिट के बाद संबंधों के लिए स्वतंत्र आवागमन अहम'
Advertisement

'कैमरन ने EU से कहा, ब्रेक्जिट के बाद संबंधों के लिए स्वतंत्र आवागमन अहम'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यूरोपीय संघ के नेताओं से कहा है कि ब्रिटिश नागरिकों के इस समूह से अलग होने के पक्ष में मतदान करने के बाद उनको आवागमन की स्वतंत्रता से जुड़े नियमों से सुधार पर विचार करना चाहिए।

'कैमरन ने EU से कहा, ब्रेक्जिट के बाद संबंधों के लिए स्वतंत्र आवागमन अहम'

ब्रसेल्स: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यूरोपीय संघ के नेताओं से कहा है कि ब्रिटिश नागरिकों के इस समूह से अलग होने के पक्ष में मतदान करने के बाद उनको आवागमन की स्वतंत्रता से जुड़े नियमों से सुधार पर विचार करना चाहिए।

डाउनिंग स्ट्रीट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कैमरन ने कल ब्रसेल्स में नेताओं के रात्रिभोज के दौरान कहा कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ को ‘जितना संभव हो सके उतना निकट आर्थिक संबंध बनाए रखना चाहिए और निकट बने रहने के लिए महत्वपूर्ण है कि स्वतंत्र आवागमन को लेकर सुधार पर विचार हो।’ ब्रिटिश सरकार के एक सूत्र ने कहा कि कैमरन का मानना है कि यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में मतदान करने वालों के जेहन में भी स्वतंत्र आवागमन की बात प्रमुखता से रही।

कैमरन आखिरी बार यूरोपीय शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कुछ कारणों का उल्लेख किया जिनके आधार यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में वोट पड़ा। ब्रिटिश सरकार के सूत्र ने कहा कि कैमरन ने विस्तृत प्रस्ताव की बजाय सामान्य विचार लोगों के समक्ष रखे।

Trending news