हवा में 'उड़कर' आग बुझाएंगे फायर फाइटर्स , देखें हैरतअंगेज VIDEO
Advertisement

हवा में 'उड़कर' आग बुझाएंगे फायर फाइटर्स , देखें हैरतअंगेज VIDEO

फायर फाइटर्स को तो आपने आग बुझाते हुए कई बार देखा होगा। लेकिन दुबई में आग बुझाने की अब एक बेहद लेटेस्ट तकनीक इस्तेमाल की जाएगी। इस तकनीक के जरिए दुबई का सिविल डिफेंस विभाग आग बुझाने के लिए डॉल्फिन नाम के जेटपैक का इस्तेमाल करेगा। पानी के प्रेशर पर चलनेवाला जेटपैक यूजर को हवा में उठाता है। इस तकनीक की वजह से बोट, पुल और समंदर के करीब की इमारतों में लगी आग को बुझाना आसान हो जाएगा।

वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: फायर फाइटर्स को तो आपने आग बुझाते हुए कई बार देखा होगा। लेकिन दुबई में आग बुझाने की अब एक बेहद लेटेस्ट तकनीक इस्तेमाल की जाएगी। इस तकनीक के जरिए दुबई का सिविल डिफेंस विभाग आग बुझाने के लिए डॉल्फिन नाम के जेटपैक का इस्तेमाल करेगा। पानी के प्रेशर पर चलनेवाला जेटपैक यूजर को हवा में उठाता है। इस तकनीक की वजह से बोट, पुल और समंदर के करीब की इमारतों में लगी आग को बुझाना आसान हो जाएगा।

WATCH VIDEO

Trending news