अमेरिका में बंधक रहे पांच क्यूबाई एजेंटों से मिले फिदेल कास्त्रो
Advertisement

अमेरिका में बंधक रहे पांच क्यूबाई एजेंटों से मिले फिदेल कास्त्रो

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने उन पांच क्यूबाई एजेंटों से मुलाकात की, जिन्हें अमेरिका की कैद से रिहा कराकर द्वीप वापस लाने के लिए बरसों तक राजनीतिक लड़ाई लड़ी गई थी।

अमेरिका में बंधक रहे पांच क्यूबाई एजेंटों से मिले फिदेल कास्त्रो

हवाना : क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने उन पांच क्यूबाई एजेंटों से मुलाकात की, जिन्हें अमेरिका की कैद से रिहा कराकर द्वीप वापस लाने के लिए बरसों तक राजनीतिक लड़ाई लड़ी गई थी।

क्यूबा के आधिकारिक दैनिक समाचार पत्र ग्रैनमा में कल कास्त्रो का एक पत्र प्रकाशित हुआ है, जिसमें शनिवार को पांच घंटे चली इस बैठक का जिक्र किया गया है। कास्त्रो का कहना है कि इन लोगों ने अमेरिका को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था। इन लोगों को 1998 में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था और बाद में जासूसी संबंधी आरोपों में उन्हें दोषी ठहराया गया था। पत्र के साथ बैठक की फोटो भी हैं।

अमेरिका ने इनमें से तीन व्यक्तियों को कैदियों की अदला बदली के तहत 17 दिसंबर को क्यूबा को लौटा दिया था जबकि शेष दो अमेरिका की जेल में सजा पूरी करने के बाद रिहा हो गए। क्यूबा ने एजेंटों की अदला बदली के तहत उसी दिन यूएसएआईडी के अनुबंधकर्ता एलेन ग्रॉस को रिहा किया था।

Trending news