इन्फ्रारेड कैमरों में कैद हुई मांस के लिये लड़ते जंगली पांडा की अद्भुत तस्वीरें
Advertisement

इन्फ्रारेड कैमरों में कैद हुई मांस के लिये लड़ते जंगली पांडा की अद्भुत तस्वीरें

चीन के गांसू प्रांत के एक नेशनल नेचर रिजर्व में पांडा को असामान्य व्यवहार करते देखा गया और वहां लगे इन्फ्रारेड कैमरों ने पांडा की मांस खाने और लड़ाई करने की तस्वीरें खींची है।

फाइल फोटो (प्रतीकात्मक)

बीजिंग: चीन के गांसू प्रांत के एक नेशनल नेचर रिजर्व में पांडा को असामान्य व्यवहार करते देखा गया और वहां लगे इन्फ्रारेड कैमरों ने पांडा की मांस खाने और लड़ाई करने की तस्वीरें खींची है।

बैशुईजियांग नेशनल नेचर रिजर्व के कर्मी 2014 की शुरुआत से ही 200 से अधिक इन्फ्रारेड कैमरों की मदद से वहां के 110 पांडों की आदतों का अवलोकन कर रहे हैं।

नेशनल रिजर्व के प्रबंधक यूयान फेंग्सियो ने बताया, 'इससे पहले हमारे कर्मी कभी कभार ही जंगली पांडा को देख पाते थे लेकिन इन्फ्रारेड कैमरों ने हमें पांडा की कई अनमोल तस्वीरें खींचने में मदद की है।

उन्होंने बताया कि 99 फीसदी से अधिक पांडों की खुराक बांस आधारित भोजन होता है। एक क्लिप में, एक पांडा को मरे हुए बछड़े की हड्डियों को तोड़ते देखा गया। चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, एक अन्य पांडा के सिर से खून बहता देखा गया। यह संभवत: किसी अन्य पांडा या भालू से झगड़े का परिणाम था।

Trending news