ईरान ने परमाणु संयंत्र के पास तैनात की एस-300 वायु रक्षा प्रणाली
Advertisement

ईरान ने परमाणु संयंत्र के पास तैनात की एस-300 वायु रक्षा प्रणाली

ईरान ने अपने भूमिगत फॉरडो परमाणु संयंत्र के आसपास रूस निर्मित एस-300 वायु रक्षा प्रणाली की तैनाती करना शुरू कर दिया है।

तेहरान : ईरान ने अपने भूमिगत फॉरडो परमाणु संयंत्र के आसपास रूस निर्मित एस-300 वायु रक्षा प्रणाली की तैनाती करना शुरू कर दिया है।

सरकारी टीवी की वेबसाइट पर डाले गए वीडियो फुटेज में मौके पर ट्रकों के पहुंचने और मिसाइल लांचरों को रखते हुए देखा जा सकता है। इसमें यह नहीं बताया गया कि प्रणाली पूरी तरह कार्य कर रही है या नहीं। यह भूमिगत केंद्र राजधानी तेहरान से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित है।

रूस ने ईरान को इस साल की शुरूआत में एस-300 रक्षा प्रणाली की आपूर्ति शुरू की थी। 2007 में हुए एक समझौते के तहत यह किया गया। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनेई ने कल कहा था, ‘एस-300 वायु रक्षा प्रणाली एक रक्षात्मक उपकरण है, आक्रामक नहीं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘लेकिन अमेरिकियों ने अपनी सारी कोशिशें कर दीं कि ईरान को यह नहीं मिल पाए।’

Trending news