इराक की सेना पहली बार मोसुल के नजदीक पहुंची : कमांडर
Advertisement

इराक की सेना पहली बार मोसुल के नजदीक पहुंची : कमांडर

इराकी सेना ने आज पहली बार मोसुल के पश्चिम में स्थित एक स्थान पर कब्जा किया। चार महीने पहले शहर पर कब्जा करने के लिए सेना ने अभियान की शुरूआत की थी।

फाइल फोटो

अतबा: इराकी सेना ने आज पहली बार मोसुल के पश्चिम में स्थित एक स्थान पर कब्जा किया। चार महीने पहले शहर पर कब्जा करने के लिए सेना ने अभियान की शुरूआत की थी।

आतंकवाद निरोधक सेवा में लेफ्टिनेंट जनरल सामी अल अरीजी ने कहा कि उनके लोगों ने सेना के एक स्टेशन और मोसुल से दक्षिण पश्चिम स्थित एक गांव पर कब्जा कर लिया है और शहर के पड़ोस में स्थित आवासीय क्षेत्रों में प्रवेश कर चुके हैं।

उन्होंने एएफपी से कहा, ‘हमने गजलानी शिविर पर हमला कर उसे पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया है, हमने तल अल..रयान पर भी नियंत्रण कर लिया है.. और अब हम अल मामून पर हमला कर रहे हैं।’

 इराक के सुरक्षा बलों ने एक महीने पहले मोसुल के पूर्वी हिस्से पर कब्जा किया था और रविवार को टिगरिस नदी के पश्चिमी हिस्से की तरफ अभियान शुरू किया। यह नदी शहर को दो हिस्से में बांटती है।

 

 

Trending news