इराक और सीरिया दोनों के लिए खतरा बना हुआ है आईएसआईएस: कार्टर
Advertisement

इराक और सीरिया दोनों के लिए खतरा बना हुआ है आईएसआईएस: कार्टर

अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इराक और सीरिया दोनों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है तथा अमेरिका दोनों देशों में अपने सहयोगियों की मदद से इससे लड़ रहा है।

इराक और सीरिया दोनों के लिए खतरा बना हुआ है आईएसआईएस: कार्टर

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इराक और सीरिया दोनों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है तथा अमेरिका दोनों देशों में अपने सहयोगियों की मदद से इससे लड़ रहा है।

कार्टर ने कल कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा कि आईएसआईएस इराक और सीरिया दोनों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है। हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इराक और सीरिया दोनों में इससे हवाई हमलों के जरिए लड़ रहे हैं। यदि आप चाहें तो हम इसके अधिक ब्यौरे में जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान का व्यवहार खाड़ी देशों की स्थिरता, नौवहन की स्वतंत्रता और परमाणु कार्यक्रम सहित कई मोचरें पर चिंता उत्पन्न कर रहा है।

कार्टर ने कहा कि मेरा मानना है कि यह क्षेत्र में लगातार मौजूदगी की आवश्यकता, क्षेत्र में सहयोगियों, खासकर इस्राइल को पुन: आश्वस्त करने की जरूरत उत्पन्न करता है।

Trending news