दमिश्क 'सैन्य अड्डे' के पास इस्राइली हवाई हमला, एक गोदाम और ईंधन टैंक बर्बाद
Advertisement

दमिश्क 'सैन्य अड्डे' के पास इस्राइली हवाई हमला, एक गोदाम और ईंधन टैंक बर्बाद

दमिश्क हवाई अड्डे के पास गुरुवार (27 अप्रैल) सुबह एक बड़ा विस्फोट हुआ जो कि एक ‘सैन्य अड्डे’ पर इजराइली मिसाइलें दागे जाने से हुआ. सीरिया की सरकारी संवाद समिति सना ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से कहा, ‘दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दक्षिण पश्चिम में एक सैन्य ठिकाने को आज गुरुवार, 27 अप्रैल) सुबह एक इजराइली हमले में निशाना बनाया गया जिसके तहत उसने अपने कब्जे वाले क्षेत्र से कई मिसाइलें दागी. इससे क्षेत्र में विस्फोट हुए.’ 

सीरिया में 2011 से शुरू हुए गृह युद्ध के बाद से इस्राइल ने कई हवाई हमले किये हैं. (फाइल फोटो)

बेरूत: दमिश्क हवाई अड्डे के पास गुरुवार (27 अप्रैल) सुबह एक बड़ा विस्फोट हुआ जो कि एक ‘सैन्य अड्डे’ पर इजराइली मिसाइलें दागे जाने से हुआ. सीरिया की सरकारी संवाद समिति सना ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से कहा, ‘दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दक्षिण पश्चिम में एक सैन्य ठिकाने को आज गुरुवार, 27 अप्रैल) सुबह एक इजराइली हमले में निशाना बनाया गया जिसके तहत उसने अपने कब्जे वाले क्षेत्र से कई मिसाइलें दागी. इससे क्षेत्र में विस्फोट हुए.’ 

लेबनानी आतंकवादी समूह के टेलीविजन चैनल अल-मनार का कहना है कि इसमें एक गोदाम और ईंधन टैंक नष्ट हुआ है. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि दोनों संपत्ति उसकी है या सीरियाई सेना की.

सीरिया में 2011 से शुरू हुए गृह युद्ध के बाद से इस्राइल ने कई हवाई हमले किये हैं. उसका कहना है कि वह अपने लेबनानी कट्टर दुश्मन हिज्बुल्ला के हथियारों के काफिलों और गोदामों को निशाना बनाता है. हमेशा की तरह इस्राइली सेना ने विस्फोट पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

इस्राइल के खुफिया विभाग मंत्री यिस्राइल कात्ज का कहना है कि उनकी सरकार का रुख रहा है कि वह हिज्बुल्ला को हथियारों की आपूर्ति रोकता है. लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की कि हमले के पीछे उनके देश का हाथ है.

अल-मनार का कहना है कि प्राथमिक सूचनाओं के अनुसार विस्फोट से सिर्फ माल को नुकसान पहुंचा है, कोई हताहत नहीं हुआ है.

चैनल का कहना है, ‘अल-मनार के संवाददाता ने बृहस्पतिवार (27 अप्रैल) को दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास ईधंन टैंकों और गोदाम में विस्फोट की सूचना दी है और संभवत: यह इस्राइली हवाई हमले का परिणाम है.’ 

Trending news