नाटो ने बुलाई आपात बैठक, रूसी विमान गिराने पर होगी चर्चा
Advertisement

नाटो ने बुलाई आपात बैठक, रूसी विमान गिराने पर होगी चर्चा

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोगी देश मंगलवार को टर्की के अनुरोध पर एक आपात बैठक करेंगे ताकि सीरियाई सीमा के पास तुर्की द्वारा एक रूसी लड़ाकू विमान को गिराए जाने की घटना पर चर्चा की जा सके।

ब्रसेल्स : उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोगी देश मंगलवार को टर्की के अनुरोध पर एक आपात बैठक करेंगे ताकि सीरियाई सीमा के पास तुर्की द्वारा एक रूसी लड़ाकू विमान को गिराए जाने की घटना पर चर्चा की जा सके।

नाटो के एक अधिकारी ने बताया, 'टर्की के अनुरोध पर उत्तर अटलांटिक परिषद (एनएसी) एक आपात बैठक करेगी। एनएसी की इस बैठक का मकसद टर्की के सहयोगियों को यह बताना है कि उसने एक रूसी विमान को गिरा दिया है।' एनएसी में नाटो के 28 सदस्य देशों के राजूदत शामिल होते हैं।

Trending news