चीन ने दक्षिणी चीन सागर में ओबामा के बयान का खंडन किया
Advertisement

चीन ने दक्षिणी चीन सागर में ओबामा के बयान का खंडन किया

चीन ने विवादित दक्षिणी चीन सागर में नौवहन की स्वतंत्रता बरकरार रखने के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान का खंडन करते हुए मंगलवार को कहा कि इस इलाके में कभी भी नौवहन की समस्या नहीं रही है और इस मुद्दे को सीधे तौर पर संबंधित सभी पक्षों की ओर से बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए।

बीजिंग : चीन ने विवादित दक्षिणी चीन सागर में नौवहन की स्वतंत्रता बरकरार रखने के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान का खंडन करते हुए मंगलवार को कहा कि इस इलाके में कभी भी नौवहन की समस्या नहीं रही है और इस मुद्दे को सीधे तौर पर संबंधित सभी पक्षों की ओर से बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए।

चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि प्रासंगिक मुद्दे को सीधे तौर पर संबंधित पक्षों की ओर से संवाद और विचार-विमर्श के जरिए हल किया जाना चाहिए।’’ वह राष्ट्रपति ओबामा की ओर से नई दिल्ली में दिए उस बयान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थी जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अमेरिका एशिया प्रशांत में भारत की बड़ी भूमिका का स्वागत करता है और इस क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता बरकरार रखी जानी चाहिए और विवादों का हल शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिणी चीन सागर में मौजूदा स्थिति आमतौर पर सामान्य है और चीन एवं आसियान देशों के बीच सहमति है कि हम दक्षिण चीन सागर में शांति एवं स्थिरता की मिलकर सुरक्षा करेंगे तथा नौवहन एवं उड़ान की स्वतंत्रता की स्थिति में कोई समस्या नहीं दिखी है और भविष्य में कुछ नहीं होगा।’’ इससे पहले दिल्ली में ओबामा ने कहा था कि एशिया प्रशांत में नौवहन की स्वतंत्रता को बरकरार रखा जाना चाहिए और अमेरिका इस क्षेत्र में भारत की बड़ी भूमिका का स्वागत करता है।

Trending news