उत्तर कोरिया ने बताया रॉकेट टेस्ट को 'नया मील का पत्थर'
Advertisement

उत्तर कोरिया ने बताया रॉकेट टेस्ट को 'नया मील का पत्थर'

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एंटी शिप रॉकेट प्रक्षेपण की सराहना करते हुए इसे देश की नौसैन्य शक्ति में बढ़ोतरी की राह में एक ‘नया मील का पत्थर’ बताया।

सोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एंटी शिप रॉकेट प्रक्षेपण की सराहना करते हुए इसे देश की नौसैन्य शक्ति में बढ़ोतरी की राह में एक ‘नया मील का पत्थर’ बताया।

प्योंगयोग की केसीएनए एजेंसी ने आज बताया कि किम ने अत्याधुनिक किस्म के रॉकेट का प्रक्षेपण देखा। इसे नौसैन्य इकाइयों में शामिल किया जाएगा।

एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने इस प्रक्षेपण को नया मील का पत्थर बताया। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट के पास रविवार को 100 किलोमीटर तक की दूरी की तीन मिसाइलों का परीक्षण किया।

मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन सोक ने संवाददाताओं से बताया, लगता है कि उत्तर कोरिया नयी मिसाइलें विकसित कर रहा है जो सोवियत की डिजाइन वाली एंटी शिप मिसाइलों की जगह लेगी। प्योंगयोंग ने नौ मई को एसएलबीएम के सफल परीक्षण का दावा किया था।

 

Trending news