यूनान के साथ वार्ता का दरवाजा खुला है : ओलांद, मर्केल
Advertisement

यूनान के साथ वार्ता का दरवाजा खुला है : ओलांद, मर्केल

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने आज कहा कि यूनान के साथ कर्ज समझौते की वापसी का दरवाजा खुला है लेकिन दोनों ने कहा कि यूनान को गंभीर और स्पष्ट प्रस्ताव लाना चाहिए।

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने आज कहा कि यूनान के साथ कर्ज समझौते की वापसी का दरवाजा खुला है लेकिन दोनों ने कहा कि यूनान को गंभीर और स्पष्ट प्रस्ताव लाना चाहिए।

ओलांद ने कहा, ‘वार्ता के लिए दरवाजा खुला है और अब यह एलेक्सि सिप्रास की सरकार पर है कि गंभीर, विश्वसनीय प्रस्ताव लाएं जिससे यूरोजोन में बने रहने की उनकी इच्छा निर्णायक कार्यकम के तौर पर सामने आए।’’ मर्केल के साथ पेरिस में बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं तथ्य पर जोर दे रहा हूं कि वक्त बीतता जा रहा है और तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।’ मर्केल ने भी ओलांद के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कर्ज संकट हल करने के लिए आगे बातचीत का दरवाजा खुला है लेकिन कहा कि नये राहत पैकेज के लिए फिर से वार्ता को लेकर शर्तें पूरी नहीं हुयी है।

Trending news