भारत के साथ सामान्य संबंध चाहता है पाकिस्तान: नवाज शरीफ
Advertisement

भारत के साथ सामान्य संबंध चाहता है पाकिस्तान: नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को महत्वपूर्ण पड़ोसी करार देते हुए बुधवार को कहा कि इस्लामाबाद ‘पारस्परिक सम्मान और संप्रभु समानता’ के आधार पर भारत के साथ ‘सामान्य’ संबंध चाहता है।

भारत के साथ सामान्य संबंध चाहता है पाकिस्तान: नवाज शरीफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को महत्वपूर्ण पड़ोसी करार देते हुए बुधवार को कहा कि इस्लामाबाद ‘पारस्परिक सम्मान और संप्रभु समानता’ के आधार पर भारत के साथ ‘सामान्य’ संबंध चाहता है।

शरीफ ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित से प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात में कहा कि भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण पड़ोसी है और हम पारस्परिक सम्मान तथा संप्रभु समानता के आधार पर उसके साथ सामान्य संबंध चाहेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार बासित ने उन्हें पाकिस्तान-भारत संबंधों की स्थिति पर जानकारी दी। इसमें कहा गया कि शरीफ ने दोहराया कि पाकिस्तान क्षेत्र के सभी देशों से अच्छे पड़ोसी संबंध चाहता है।

उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि दोनों देश क्षेत्र में व्यवहार्य शांति के लिए जम्मू कश्मीर सहित अपने सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने का संकल्प करें। भारत ने पिछले साल बासित के कश्मीरी अलगाववादियों से मिलने के कारण पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी। तब से दोनों देश यह कहते रहे हैं कि वे सार्थक बातचीत के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि दूसरा पक्ष पहल करे।

Trending news