'भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान'
Advertisement

'भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान'

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशक डार ने कहा कि उनका देश भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है लेकिन अगर पड़ोसी देश ने युद्ध थोपने का प्रयास किया तो वह कड़ा जवाब देगा।

'भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान'

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशक डार ने कहा कि उनका देश भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है लेकिन अगर पड़ोसी देश ने युद्ध थोपने का प्रयास किया तो वह कड़ा जवाब देगा।

‘डान’ अखबार ने खबर दी कि डार ने ये टिप्पणियां कल वाशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए कीं। डार अमेरिकी सांसद तथा अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थानों के सदस्यों के साथ कई रणनीतिक एवं आर्थिक मुद्दों पर चर्चा के लिए वाशिंगटन में मौजूद थे। डार ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए, भारत और पाकिस्तान के बीच कारोबारी क्रियाकलापों को बढावा दिया जाना जरूरी है।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक अक्तूबर से भारी गोलीबारी हो रही है। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हुई जबकि 90 अन्य घायल हैं जबकि पाकिस्तान का कहना है कि उसके 12 नागरिक मारे गये हैं।

 

Trending news