तुर्की को रूसी जंगी विमान गिराने के लिए पछताना होगा: पुतिन
Advertisement

तुर्की को रूसी जंगी विमान गिराने के लिए पछताना होगा: पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनके देश के एक जंगी विमान को तुर्की द्वारा मार गिराये जाने को कभी नहीं भुलाने का गुरुवार को निश्चय किया और इस घटना को लेकर एक बार फिर अंकारा के नेतृत्व को खरी खोटी सुनायी। पुतिन ने अपने वाषिर्क राष्ट्रीय संबोधन में सांसदों से कहा, ‘हम आतंकवादियों की इस संलिप्तता को नहीं भूलेंगे। हमने इस छल को सबसे घटिया हरकत समझा और हमेशा समझेंगे। हमारे पायलटों की पीठ पर तुर्की में जिन्होंने छुरा भोंका, वे यह जान लें।’ 

तुर्की को रूसी जंगी विमान गिराने के लिए पछताना होगा: पुतिन

मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनके देश के एक जंगी विमान को तुर्की द्वारा मार गिराये जाने को कभी नहीं भुलाने का गुरुवार को निश्चय किया और इस घटना को लेकर एक बार फिर अंकारा के नेतृत्व को खरी खोटी सुनायी। पुतिन ने अपने वाषिर्क राष्ट्रीय संबोधन में सांसदों से कहा, ‘हम आतंकवादियों की इस संलिप्तता को नहीं भूलेंगे। हमने इस छल को सबसे घटिया हरकत समझा और हमेशा समझेंगे। हमारे पायलटों की पीठ पर तुर्की में जिन्होंने छुरा भोंका, वे यह जान लें।’ 

Trending news