ट्रंप ने फिलिस्तीनी मिशन को बंद करने का किया फैसला, लोगों ने बताया- खतरनाक कदम
Advertisement

ट्रंप ने फिलिस्तीनी मिशन को बंद करने का किया फैसला, लोगों ने बताया- खतरनाक कदम

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को फिलिस्तीन के एक अधिकारी ने सोमवार को ‘‘ खतरनाक ढंग से गंभीर’’ बताया. 

ट्रंप के इस कदम को फिलिस्तीन के एक अधिकारी ने सोमवार को ‘‘ खतरनाक ढंग से गंभीर’’ बताया.(फाइल फोटो)

रामल्ला: अमेरिका ने वॉशिंगटन स्थित फिलिस्तीनी मिशन को बंद करने का फैसला लिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को फिलिस्तीन के एक अधिकारी ने सोमवार को ‘‘ खतरनाक ढंग से गंभीर’’ बताया. फिलिस्तीन के नेतृत्व ने व्हाइट हाउस से संपर्क काट लिया है.  इस कदम के जरिए ट्रंप वहां के नेतृत्व को बातचीत की मेज पर लाना चाहते हैं. 

उनकी टीम पश्चिम एशिया में शांति की योजना पर आगे बढ़ना चाहती है और इसे ट्रंप ‘ आखिरी समझौता ’ बताते हैं. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) में इजराइल के खिलाफ युद्ध अपराधों की जांच करने के फिलिस्तीन के प्रयासों के चलते भी अमेरिका उससे खफा है.

फिलिस्तीन के अधिकारी ने कहा कि मिशन को बंद करने के पीछे आईसीसी में उनके इस अभियान को वजह बताया गया है. फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव साएब इराकत ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘ अमेरिका में फिलिस्तीन मिशन को बंद करने के उनके फैसले के बारे में हमें एक अमेरिकी अधिकारी ने सूचित किया है. ’’ 

 

Trending news