रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने कहा कि मास्को से ब्रिटेन के राजनयिकों को निष्कासित करेगा.
Trending Photos
अस्तानाः रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने शुक्रवार (16 मार्च) को कहा कि मास्को से ब्रिटेन के राजनयिकों को निष्कासित करेगा. इससे पहले लंदन ने पूर्व डबल एजेंट सेर्गेई स्क्रिपाल को जहर देने के मामले में रूस के 23 राजनयिकों को बाहर कर दिया था. लावरोव ने मीडिया से कहा, 'निश्चित ही हम ऐसा करेंगे.' उनसे पूछा गया था कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे द्वारा रूसी अधिकारियों के निष्कासन की घोषणा पर क्या रूस प्रतिक्रिया देगा. ईरान और तुर्की के विदेश मंत्रियों के साथ सीरिया पर आधारित वार्ता के बाद लावरोव ने कजाख्स्तान की राजधानी अस्ताना में यह बात कही.
रूस के विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि मास्को इसके जवाब में जल्द ही ब्रिटेन के राजनयिकों को निकालेगा. उन्होंने कहा कि स्क्रिपाल को निशाना बनाने का उनके देश का कोई इरादा नहीं है. हालांकि उन्होंने संकेत दिए कि कोई और जहर देने की घटना के सहारे विश्व कप में जटिलता पैदा करने की कोशिश कर सकता है.
यह भी पढ़ेंः...तो अब ब्रिटेन के बच्चे भी पढ़ेंगे जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी!
राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेसकेव ने पहले कहा था व्लादिमीर पुतिन अंतत: वही विकल्प अपनाएंगे जो 'मास्को के हितों के लिए सबसे अच्छा होगा.' ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका ने गुरुवार को एक दुर्लभ संयुक्त वक्तव्य जारी कर स्क्रिपाल और उनकी बेटी यूलिया पर हमले की निंदा की थी और इसे 'यूनाइटेड किंगडम की संप्रभुता पर हमला' बताया था. सोवियत में बने रसायन नोविचोक के संपर्क में आने पर चार मार्च को स्क्रिपाल और उनकी बेटी की तबियत खराब हो गई थी. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः अमेरिका : फ्लोरिडा में नवनिर्मित ब्रिज ढहा, 4 की मौत