बांग्लादेश में यूनिवर्सिटी प्रोफेसर पर चाकू से हमला, आतंकवाद के खिलाफ उठाते रहे हैं आवाज
Advertisement

बांग्लादेश में यूनिवर्सिटी प्रोफेसर पर चाकू से हमला, आतंकवाद के खिलाफ उठाते रहे हैं आवाज

इकबाल को साल 2015 से ही पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी क्योंकि आतंकवादियों ने उन्हें मारने की धमकी दी थी.

प्रोफेसर और धर्मनिरपेक्ष लेखक मोहम्मद जफर इकबाल. (फाइल फोटो)

ढाका: बांग्लादेश के एक विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान एक प्रोफेसर और धर्मनिरपेक्ष लेखक के गर्दन और सिर पर एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. बीडी न्यूज 24 की खबर के मुताबिक आतंकवाद और सांप्रदायिकता का विरोध करने वाले मोहम्मद जफर इकबाल के सिर में चोटें आयी हैं. उन पर सिल्हट के शाहजलाल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ. शाहजलाल यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर मोहम्मद महमूद हसन ने बताया कि हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

  1. प्रोफेसर के गर्दन और सिर पर चाकू से किया गया हमला.
  2. प्रोफेसर मोहम्मद जफर इकबाल के सिर में चोटें आयी हैं.
  3. हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

हमले के पीछे हो सकते है आतंकवादी
पुलिस ने बताया कि हमले के पीछ के इरादे का पता तत्काल नहीं चला है. प्रोफेसर इकबाल को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह बहुत अधिक मात्रा में खून निकलने के बाद भी बोलने में सक्षम थे. जलालाबाद पुलिस स्टेशन के प्रभारी शफीकुल इस्लाम स्वप्न ने बताया कि चीजें काफी तनावपूर्ण हो गयी हैं. छात्र तोड़-फोड़ कर रहे हैं. पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रयास कर रही है. कुछ छात्रों का मानना है कि इस हमले के पीछे आतंकवादियों का हाथ हो सकता है. इकबाल को साल 2015 से ही पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी क्योंकि आतंकवादियों ने उन्हें मारने की धमकी दी थी.

Trending news