सेल्फी के चक्कर में करा दिया लाखों का नुकसान!- VIRAL VIDEO
Advertisement

सेल्फी के चक्कर में करा दिया लाखों का नुकसान!- VIRAL VIDEO

सेल्फी का नशा बहुत खतरनाक होता है और इसकी दीवानगी किसी भी हद तक लेकर जा सकती है. जी हां ऐसा ही मामला लॉस एंजिलिस में सामने आया है जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक महिला ने दो लाख डॉलर (करीब 1.28 करोड़ रुपये) की कलाकृतियों को नुकसान पहुंचा दिया.

एग्ज़ीविशन में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रखे स्तंभों पर कलाकृतियां रखी गई थीं (फोटो साभार- यू ट्यूब  Party Pooper)

नई दिल्ली: सेल्फी का नशा बहुत खतरनाक होता है और इसकी दीवानगी किसी भी हद तक लेकर जा सकती है. जी हां ऐसा ही मामला लॉस एंजिलिस में सामने आया है जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक महिला ने दो लाख डॉलर (करीब 1.28 करोड़ रुपये) की कलाकृतियों को नुकसान पहुंचा दिया.

यह घटना उस समय हुई जब लॉस एंजिलिस में कलाकृतियों की प्रदर्शनी चल रही थी. प्रदर्शनी स्थल पर लगाए गए कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई. 

मीडिया सूत्रों के मुताबिक महिला जब एक कतार में दस स्तंभों पर रखे मुकुट के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रही थी तभी वह उससे टकरा गई. उससे पहले स्तंभ को धक्का लग गया और उस कतार के सभी स्तंभ एक के बाद एक कर गिरते चले गए.

थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रखे स्तंभों पर कलाकृतियां रखी गई थीं. 

(साभार- यू ट्यूब  Party Pooper)

 

Trending news