व्हाइट हाउस के चीफ स्ट्रैटिजिस्ट बैनन का इस्तीफा, ट्रंप विरोधियों के खिलाफ छेड़ेंगे मुहिम
Advertisement

व्हाइट हाउस के चीफ स्ट्रैटिजिस्ट बैनन का इस्तीफा, ट्रंप विरोधियों के खिलाफ छेड़ेंगे मुहिम

व्हाइट हाउस के अपदस्थ मुख्य रणनीतिकार स्टीफन बैनन ने कंजर्वेटिव प्रकाशन वीकली स्टैंडर्ड से कहा, ‘‘ट्रंप का वह उद्देश्य जिसके लिए हम लड़े और जीते, अब खत्म हो चुका है.’’ 

व्हाइट हाउस छोड़ने के चंद घंटों बाद 63 वर्षीय बैनन कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में ब्रीटबर्ट न्यूज वेबसाइट लौट गए. (PHOTO : IANS)

वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस के अपदस्थ मुख्य रणनीतिकार स्टीफन बैनन ने शनिवार (19 अगस्त) को कहा कि दक्षिणपंथी कजंर्वेटिवों की मदद से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में जिस उद्देश्य के लिए आए थे, वह उद्देश्य अब ‘‘खत्म’’ हो चुका है और रिपब्लिकन अब उन्हें ‘‘उदार’’ बनाने का प्रयास करेंगे. ट्रंप प्रशासन से जुड़ने से पहले विवादास्पद दक्षिणपंथी वेबसाइट ‘ब्रीटबर्ट न्यूज’ के प्रमुख रहे बैनन ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें महत्वपूर्ण पद से बर्खास्त किया गया है. व्हाइट हाउस छोड़ने के चंद घंटों बाद 63 वर्षीय बैनन कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में ब्रीटबर्ट न्यूज वेबसाइट लौट गए और शुक्रवार (18 अगस्त) को कंपनी की संपादकीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कंजर्वेटिव प्रकाशन वीकली स्टैंडर्ड से कहा, ‘‘ट्रंप का वह उद्देश्य जिसके लिए हम लड़े और जीते, अब खत्म हो चुका है.’’

  1. स्टीफन बैनन व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार थे.
  2. बैनन का विदेश नीति को लेकर ट्रंप के दामाद जेयर्ड कुश्नर से अनबन चल रही थी.
  3. वर्जीनिया में हुई नस्ली हिंसा के बाद बैनन को पद से हटाने का दबाव बढ़ गया था.

ट्रंप की ‘‘राष्ट्रवादी’’ विचारधारा के पीछे आम तौर पर उत्प्रेरक बल माने जाने वाले बैनन ने कहा, ‘‘हमारे पास अब भी एक बड़ा आंदोलन है और हम ट्रंप के इस राष्ट्रपति कार्यकाल से कुछ हासिल करेंगे. यह कुछ और होगा. और हर तरह की लड़ाई होगी, और अच्छे तथा बुरे दिन होंगे, लेकिन राष्ट्रपति का वह उद्देश्य खत्म हो चुका है.’’ बैनन ने कहा कि व्हाइट हाउस से उनकी रवानगी स्वेच्छा से थी और वह 14 अगस्त 2016 को मुख्य कार्यकारी के रूप में ट्रंप के अभियान में शामिल होने के एक साल पूरा होने पर इसे अंजाम देना चाहते थे.

उन्होंने कहा, ‘‘सात अगस्त को मैंने (चीफ ऑफ स्टाफ जॉन) केली और राष्ट्रपति से बात की थी तथा मैंने उन्हें बताया था कि मेरा इस्तीफा सोमवार 14 अगस्त से प्रभावी होगा.’’ व्हाइट हाउस के पूर्व मुख्य रणनीतिकार ने कहा कि यह लड़ाई की महज शुरुआत है. ‘‘अब मैं स्वतंत्र हूं. मेरे हाथ वापस मेरे हथियारों पर हैं. किसी ने कहा, यह बैनन बर्बर है. मैं निश्चित तौर पर विपक्ष को कुचलने जा रहा हूं. कोई संदेह नहीं है.....’’ बैनन ने कहा कि ट्रंप को रिपब्लिकन अब उदार बनाएंगे. ‘‘मेरा मानना है कि वे उन्हें उदार बनाने की कोशिश करने जा रहे हैं.’’

बैनन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब ट्रंप का नेतृत्व वैसा रहेगा, क्योंकि वह (बैनन) अब व्हाइट हाउस छोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा, "कई मायनों में मुझे लगता है कि मैं सिस्टम से बाहर रहकर अधिक प्रभावी तरीके से लड़ सकता हूं और जो भी हमारे रास्ते में आएगा, हम उससे लड़ेंगे." बैनन ने पद से हटाए जाने के बाद कहा कि वह खुद को ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं और वह उस एजेंडे के लिए लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके तहत ट्रंप ने चुनाव जीत था.

व्हाइट हाउस में बैनन का व्यापार और विदेश नीति को लेकर ट्रंप के दामाद जेयर्ड कुश्नर और राष्ट्रपति के अन्य सलाहकारों से अनबन रही है. संचार निदेशक स्कारामूची, चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रीबस, प्रेस सचिव सीन स्पाइसर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के बाद स्टीव बैनन की विदाई हुई है. रिपोर्टों के मुताबिक, वर्जीनिया के चारलोट्सविले में हुई हिंसा के बाद बैनन को पद से हटाने का दबाव बढ़ गया था.

Trending news